
समझदारी
कई बार ऐसा होता है कि सामने वाले का प्यार करने का तरीका समझ में नहीं आता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो आपको प्यार नहीं करता है। ऐसे में आपको अपने व्यवहार को बदलने की जरूरत है न कि पार्टनर को। अगर आपस में आप दोनों लोग समझदारी से रिश्ते को आगे बढ़ाए तो बेकार की उम्मीदों के लिए कोई जगह नहीं रह जाती है।
आखिर चाहते क्या हैं आप?
बेकार के चीजों में उलझकर रिश्ते को खराब होने से बचाए और अपनी असली जिंदगी को समझने की कोशिश करें। बेहतर ये होगा कि आप तय कर लें कि आपको इस रिश्ते से क्या चाहिए?
परफेक्ट क्या है?
इतना आसान नहीं है कि आपकी सारी उम्मीदें पूरी हो। उम्मीदों को हमेशा हकीकत से बैलेंस होना चाहिए। अपनी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए आपको अपनी उम्मीदों को थोड़ा कम करना पड़ेगा।
रिलेशनशिप में स्टैंडर्ड
स्टैंडर्ड रिलेशनशिप के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए पार्टनर से किसी तरह की उम्मीद रखें। इतना ही नहीं आपको अपने पार्टनर की उम्मीदों का ध्यान रखना होगा।
उनकी जगह खुद को रख कर देखें
किसी से भी कोई उम्मीद करने से पहले उसको समझने की कोशिश करें। ये जानें कि वो क्यों आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। उसकी परिस्थिति को समझें। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।
Tags
Lifestyle