सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस का अफवाह फैलाने पर युवक गिरफ्तार


नरसिंहपुर- सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की खबर वायरल होते ही पुलिस ने तहकीकात की और पता चला कि ये अफवाह है. नरसिंहपुर ज़िले में कोरोना का कोई मरीज़ नहीं है. गोटेगांव पुलिस फौरन सक्रिय हुई और उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले गोटेगांव निवासी कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर में पुलिस ने कोरोना वायरस के संबंध में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का नाम कमलेश साहू है. गोटेगांव पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोप है कि कमलेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की बात कही थी. कमलेश ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था कि नरसिंहपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया.
और नया पुराने