भोपाल: नगर निगम की नई पहल - सीवेज मशीनों में फुहारा लगाकर बस्तियों को किया जा रहा है सैनिटाइज

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं  निगम आयुक्त श्री बी. विजय दत्ता के आदेशानुसार नगर निगम, भोपाल द्वारा यु़द्ध स्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र को सैनेटाइज किया जायेगा और इसके लिये निगम ने अपनी 12 सीवेज मशीनों में स्प्रिंकल्स लगाकर भोपाल शहर के मुख्य मार्गों, स्लम बस्ती, रहवासी क्षेत्र, बाजार आदि को सैनेटाइज किया जा रहा है।
 
      सैनेटाइजेशन के लिये 11 स्प्रे मशीन और हाथ से चलने वाले 58 पम्पों से क्षेत्रों में सैनेटाइज किया जा रहा है, जबकि 14 बड़ी फागिंग मशीनों से बस्तियों, रहवासी क्षेत्रों, बाजार आदि में फागिंग की जा रही है। इसके अलावा 15 छोटी हाथ से चलने वाली फागिंग मशीनों से घरों के अंदर, कालोनियों, बस्तियों तथा शासकीय कार्यालयों में निरंतर फागिंग का कार्य किया जा रहा है। 
और नया पुराने