ज्योतिष एवं द्वारका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती(Swaroopanand Saraswati) ने अयोध्या में राम मंदिर(Ram Temple) निर्माण को लेकर केन्द्र सरकार(Central Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार मंदिर नहीं बना सकती, इसका निर्माण केवल राम भक्त ही कर सकते हैं। स्वामी स्वरूपानंद ने नरसिंहपुर के झोंतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने दावा करते कहा कि ‘ट्रस्ट’ में सरकारी व्यक्ति शामिल हैं और सरकारी व्यक्ति मंदिर नहीं बना सकते हैं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद( Vishwa Hindu Parishad) और राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (RSS) को सनातन धर्म को बिगाड़ने वाला भी बताया। स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि उन्हें ‘ट्रस्ट’ में किसी को रखने पर कोई आपत्ति नहीं है, उन्हें तो ट्रस्ट बनाने पर ही आपत्ति है।
मोदी सरकार पर स्वरूपानंद का तंज, सरकार नहीं बना सकती "राम मंदिर"
bydigital bharat
-
0