दिहाड़ी मजदूरी करने वाला अचानक बन गया 12 करोड़ का मालिक, जानें कैसे

नई दिल्ली:  
किस्मत कब कैसे बदल जाती है कोई नहीं जानता है. एक गरीब की किस्मत अचानक बदलने की कहानी सामने आई है. कहानी केरल के कन्नूर में रहने वाले पेरून्नन राजन की है. पेरून्नन राजन रातों-रात एक मजदूर से करोड़पति बन गए. उसे खुद भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब गरीब नहीं बल्कि करोड़पति हो गए हैं. उन्हें सबकुछ सपने जैसा लग रहा है.
मलूर के थोलांबरा इलाके में रहने वाले 58 साल के राजन दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. गरीब में रहने के बावजूद भी वो नियमित रूप से लॉटरी का टिकट खरीदते थे. उन्हें यकीन था कि किसी ना किसी दिन उनकी किस्मत जरूर बदलेगी.

जब उन्हें पता चला कि उनकी 12 करोड़ की लॉटरी लग गई है तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्हें इतनी बड़ी कामयाबी के बारे में यकीन नहीं हो रहा था. राजन की मानें तो लॉटरी का टिकट बैंक में जमा करने से पहले उन्होंने और उनके परिवारवालों ने कई बार क्रॉस चेक किया. जब पूरा यकीन हो गया तब टिकट को को-ऑपरेटिव बैंक में जमा किया. टैक्स कटने के बाद भी उनके खाते में तकरीबन 7 करोड़ रुपये आएंगे.
और नया पुराने