मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा "ऑनलाइन डोनेशन पोर्टल" का शुभारंभ

मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने भोपाल में गौ-रक्षा और गौ- संरक्षण के लिए आमजन से सहयोग प्राप्त करने के लिए 'ऑनलाइन डोनेशन पोर्टल' का शुभारंभ किया। कोई भी व्यक्ति और व्यवसायिक संस्था इस पोर्टल पर वेबसाइट www.gopalanboard.mp.gov.in के जरिए गौ-दान कर सकते हैं। दान देने वाले व्यक्ति को आयकर की धारा 80जी का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा कि पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि गौ-प्रेमी लोग अधिक से अधिक संख्या में गौ-रक्षा एवं उनके पालन-पोषण में सहभागी बन सकें। इस पोर्टल के जरिए आम जनता और व्यापार तथा उद्योग से जुड़ी संस्थाएँ गायों के लिये चारे, शेड, पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए दान दे सकती हैं।

इस अवसर पर पशुपालन मंत्री  लाखन सिंह यादव, नगरीय विकास तथा आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन ए.पी. श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती गौरी सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन  मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त  अनुराग जैन एवं आयुक्त नगरीय विकास  पी.नरहरि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने