जबलपुर: मछली ठेके को लेकर सरकारी अधिकारी से गुंडागर्दी, घर में घुसकर मारा, पुलिस में शिकायत दर्ज

जबलपुर: शहर में पुलिस चाहे लाख कोशिश करे फिर भी गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है . आम आदमी तो दूर अब तो शासन के उच्च स्तरीय अधिकारी भी गुंडों के आतंक का शिकार हो रहे है . और हद तो तब हो जाती है जब अधिकारी को घर में घुसकर बुरी तरीके से मारा जाता है. ताज़ा मामला शहर के रांझी क्षेत्र से सामने आया है जहाँ तालाब में मछली पालन के ठेके को लेकर मतस्य उद्योग के सहायक संचालक डी.के.झरिया पर बदमाशों ने उनके घर पर घुसकर हमला कर दिया.जम कर आतंक मचाया, पथराव किया, जान से मारने की धमकी दी और भाग गये.इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ व अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है.सूत्रों के अनुसार मानेगाव सुभाष नगर निवासी दिनेश कुमार झरिया उम्र 56 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है की वे मतस्य उद्योग विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ है. कुछ दिनों में गोकलपुर तालाब का पट्टा आवंटन होना है.उसे लेकर विगत 20 अगस्त को बाबा उर्फ़ निर्मल सोनकर ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी थी कि गोकलपुर तालाब का ठेका राजा सोनकर एवं बच्चू सोनकर को नहीं मिलना चाहिए अगर उन्हें ठेका मिला तो मैं तुम्हारे साथ गलत कर दूंगा. इस धमकी की शिकायत उनके द्वारा पुलिस को की गयी थी. इसी बात को लेकर बीती रात 10:30 बजे के करीब बाबा सोनकर, बाबु सोनकर, आकाश सोनकर, एवं एक अन्य व्यक्ति हथियार लेकर उनके घर में घुस गये. गाली गलौच करते हुए मारपीट की जब वे जान बचाकर घर के अन्दर भागे तो उन लोगो ने पीछे से घर में घुस कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. वही इन लोगो ने घर पर भी भारी पत्थरबाजी की. रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना के कारण सरकारी अधिकारीयों में रोष व्याप्त है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने