उच्च न्यायालय में संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति श्री जस्टिस आर.एस झा. के मार्गदर्शन में आज प्रदेश के समस्त न्यायालयों के साथ-साथ उच्च न्यायालय के कांफ्रेंस हॉल में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उच्च न्यायालय की इस लोक अदालत में श्रीमती न्यायमूर्ति नंदिता दुबे एवं अधिवक्ता श्रीमती मंजीत पी.एस. चक्कल, श्री न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी एवं अधिवक्ता संजय अग्रवाल, श्री न्यायमूर्ति अखिल कुमार श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता श्री आशीष श्रोती, तथा श्री न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी.आर. भावे की खण्डपीठ गठित की गई थी।
      उच्च न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में कुल 1 हजार 703 मामले आपसी निराकरण हेतु रखे गए थे। इनमें मोटर दुर्घटना के क्षतिपूर्ति के 184 प्रकरणों सहित कुल 566 प्रकरण आपसी सहमति के माध्यम से अंतिम रूप से निराकृत हुए तथा कुल 1 करोड़ 44 लाख 23 हजार 200 रूपए राशि के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत में ओरिएंटल एश्योरेंस कंपनी द्वारा 22 अपीलें पक्षकारों के हित में वापिस ली गईं।
      उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के रजिस्ट्रार श्री राजीव कर्महे ने अधिवक्तागणों एवं पक्षकारों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने