राजा जिंदा भी है या मर गया? जबलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में खाकी पर एक बार फिर दाग लगा है मामला शहर के  ओमती थाने का है जहां तिलहरी निवासी शहनाज बानो  ने  ओमती पुलिस पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि उसके भाई राजा की तलाश करते हुए ओमती पुलिस उसके घर में धमक पड़ी और अपने गुंडाराज की झलक दिखाते हुए घर में बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को धमकाते हुए गाली गलौज की राजा के घर में मिलते ही बर्बरतापूर्वक मारपीट भी की पुलिस की पिटाई से राजा   अधमरा सा हो गया और उसे अपने साथ थाने ले गई वही जब राजा की बहन शहनाज अपने वकील एडवोकेट शाहिद हुसैन के साथ  ओमती थाना पहुंची तो राजा हवालात में  बेसुध पड़ा हुआ था पुलिस ने पहले तो दोनों को यह कहकर थाने से भगा दिया कि राजा थाने में नहीं है और फिर बात सौदे बाजी पर आ गई शहनाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ओमती थाने के पुलिसकर्मियों ने राजा को छोड़ने के एवज में ₹50000 की मांग भी की है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 24 घंटे से ज्यादा हवालात में बंद राजा अचानक लापता हो गया क्या राजा को धरती निगल गई या आसमान खा गया पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मांग की है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए इस पूरे मामले  में खाकी की स्थिति पूर्णता संदिग्ध नजर आ रही है कि पहले तो बर्बरतापूर्वक व्यवहार के साथ राजा को हवालात में 24 घंटे से ज्यादा बंद रखना फिर परिजनों से पैसों की मांग करना और अंत में हवालात से गायब कर देना क्या भाजपा सरकार में इसी तरीके से पुलिस अपनी गुंडागर्दी करती रहेगी या फिर परिजनों को उसका राजा वापस मिल जाएगा इस मामले में ओमती  टीआई का रवैया भी संदेहास्पद है क्योंकि जब मीडिया कर्मियों ने इस संबंध में उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने इस बात को सिरे से  नकारते हुए राजा की गिरफ्तारी से इनकार किया जबकि कुछ समय पहले तक वह इस बात को स्वीकार कर रहे थे.  इस तरह का व्यवहार कई शंकाओं को जन्म देता है कि राजा जिंदा भी है या मर गया? बहरहाल  हुआ कुछ भी हो परिजनों ने इस संबंध में न्यायालय की शरण ली है और मांग की है कि उन्हें कैमरे के फुटेज उपलब्ध कराएं जावे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने