PM नरेंद्र मोदी पहुंचे दमन, कई नई योजनाओं का किया उद्घाटन

दमन/चेन्नई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन पहुंचे और यहां करीब एक हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी गुजरात के सूरत से दमन पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के साथ नगरपालिका बाजार की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी थोड़ी देर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच उड़ान भी शुरुआत की. इससे पहले पीएम मोदी ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर और महिलाओं को ई-रिक्शा व स्कूटी वितरत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं.

यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी चेन्नई को रवाना हो जाएंगे. वह जयलिलता की 70वीं जयंती में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इसके लिए तमिलनाडु में पलानी स्वामी सरकार ने भव्य तैयारी की है. चेन्नई में पीएम मोदी के हाथों होगा ‘अम्मा स्कूटर स्कीम’ का उद्घाटन होगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने