नायब तहसीलदार और पटवारी द्वारा भ्रष्टाचार का ताजा मामला जबलपुर में सामने आया है जहां अपने भ्रष्ट आचरण के लिए मशहूर तहसीलदार ने जहां एक और तारीख पर तारीख की तर्ज पर फरियादी को भटकाया परेशान किया वहीं दूसरी और नामांतरण तीसरे पक्ष को कर दिया जबकि बंटवारा प्रकरण न्यायालय में लंबित था मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी की गई थी मामला कुछ इस तरह है फरियादी लक्ष्मी पासी जोकि बलराम पासी की विधवा है नए वर्ष 2016 में पति की मृत्यु के बाद फौ ती दर्ज कराई इसके बाद से बंटवारे का प्रकरण न्यायालय नायब तहसीलदार खमरिया में विचाराधीन रहा है इस प्रकरण में मृतक का बड़ा भाई हरप्रसाद पासी एवं माता तारा बाई पासी ने तत्कालीन तहसीलदारऔर पटवारी की सांठगांठ से जमीन को तीसरे पक्ष को registry करवा दिया और यहां मूल फरियादी को अभी तक भटकाया ही जा रहा है प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अक्टूबर में की गई थी पर यहां भी मामले की जांच उन्हीं अधिकारियों को दे दी गई जिन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है इस संबंध में शिकायत कलेक्टर जबलपुर को सौंपी गई है जिसमें फरियादी नायब तहसीलदार खमरिया पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए मामले को अन्यंत्र स्थानांतरित करने की फरियाद रखी है