सोशल मीडिया की लत ने बढ़ाया डेटा खर्च, रोजाना 3000 टीबी हो रहा यूज

भोपाल। इन दिनों हर किसी के लिए इंटरनेट डेटा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। शहर में औसतन एक मोबाइल यूजर प्रतदिन 1 जीबी इंटरनेट डेटा का यूज कर रहा है। शहर में करीब 20 लाख स्मार्ट फोन यूजर्स के द्वारा औसतन 3000 टीबी (टेरा बाइट) इंटरनेट डेटा की खपत रोज हो रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी।

वाट्सअप से मिलता मोबाइल ट्रैफिक यूजर्स डेटा के जरिए अपने जीवन की सभी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। करीबन 3000 टीबी इंटरनेट डेटा में अध्ािकांश मोबाइल ट्रैफिक सोशल मीडिया और वाट्सअप से मिल रहा है। कुछ स्मार्ट यूजर्स एक जीबी से ज्यादा डेटा का उपयोग कर रहे हैं। उन यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, जो एक जीबी से ज्यादा का कोटा यूज कर रहे हैं। यह यूजर्स कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले सस्ते प्लान के अलावा एडिशनल प्लान भी एड करवा रहे हैं। मनोवैज्ञानिक शोध बताते हैं कि यूजर्स अपने मोबाइल में कीमती इंटरनेट डेटा पैक रखकर फीलगुड महसूस करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने