मुंबई की एक मॉडल ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मॉडल रश्मि शहबाजकर ने पति आसिफ शहबाजकर पर मारपीट का आरोप लगाया है.
मारपीट के पीछे रश्मि ने चौंकाने वाला दावा किया है. रश्मि का कहना है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए कहता है. रश्मि का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
12 साल पहले हुई थी शादी
आसिफ और रश्मि की शादी 6 अगस्त 2005 को हुई थी. उनका एक सात साल का बच्चा भी है. रश्मि का आरोप है कि कुछ सालों से धर्म परिवर्तन को लेकर उनके साथ हिंसा की जा रही है.
रश्मि ने न सिर्फ अपने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है, बल्कि ये भी शिकायत की है कि उनके पति ने डेढ़ साल पहले एक और हिंदू लड़की से शादी की थी. रश्मि के मुताबिक, शादी के बाद उस लड़की को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था.
प्रेग्नेंसी के बाद विवाद
रश्मि ने आरोप लगाया है कि 2010 में जब वो प्रेग्नेंट हुईं, तब से ही हालात बिगड़ते गए. रश्मि के मुताबिक, इस दौरान उनके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर हो गया, जो उनके कजन की गर्लफ्रेंड थी.
इतना ही नहीं, रश्मि ने ये भी आरोप लगाया है कि 2016 में उनके पति एक नई गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पकड़े गए थे. आरोप है कि इसके बाद आसिफ ने रश्मि पर अफने मायके से पैसा लेकर दूसरा फ्लैट खरीदकर अलग रहने के लिए कहा.
पति पर केस दर्ज
रश्मि ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है. जिसके बाद उनके पति आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. रश्मि ने बांद्रा पुलिस को अपनी चोट भी दिखाई है.
Tags
crime