गोवा में शुरू हुए 48 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने दस्तक दी। आईएफएफआई 2017 का उद्घाटन बॉलीवुड के किंग खान ने किया। इस दौरान महोत्सव की शान बढ़ाने कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सेसंर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, विशाल भारद्वाज भी वहां मौजूद रहे।
इतना ही नहीं, फेस्टिवल में श्रीदेवी, बोनी कपूर के साथ जाह्नवी कपूर ने अपना जादू बिखेरा। फिल्म करियर में 50 साल पूरे कर चुकी श्रीदेवी को गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पैनोरमा सेक्शन के उद्धाटन के लिए इंवाइट किया गया था। वहीं महोत्सव में पहुंची जाहन्वी कपूर भी खूब लाइमलाइट बटोरती नजर आईं। लेकिन वह यहां अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' को लेकर नहीं बल्कि अपनी मॉम की वजह से नजर आईं थी।
फेस्टिवल का उद्घाटन शाहरुख खान ने किया था। इस मौके पर राजकुमार राव, राधिका आप्टे, नाना पाटेगर, स्मृति ईरानी आदि ने शिरकत की। खबरों की मानें तो फेस्टिवल का समापन सलमान कान करेंगे। मौके पर पहुंचे राजकुमार राव और राधिका आप्टे ने स्टेज संभाला।
Tags
Film era