भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में कीवी टीम को मात देने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर है। हालांकि, इस फॉर्मेट में मेजबान टीम का रिकॉर्ड मेहमान टीम के खिलाफ खराब है। ये मैच इंडियन फास्ट बॉलर आशीष नेहरा का विदाई मैच है, जिसके चलते टीम के साथी उन्हें जीत के साथ विदा करने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि, उनका खेलना टीम कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा। इस फॉर्मेट में कीवी के खिलाफ भारत एक भी मैच नहीं जीता...
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस फॉर्मेट में कुल पांच मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इन पांच मैचों में से दो भारत में, दो न्यूजीलैंड में और 1 साउथ अफ्रीका में हुआ था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मार्च 2016 में नागपुर में हुआ था। जिसमें मेजबान टीम 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 45 रन से उसकी हार हुई थी।
- दिल्ली के कोटला ग्राउंड पर ये पहला टी20 होगा। इस ग्राउंड पर बाकी दोनों फॉर्मेट में भारत ने 52 मैच खेले हैं, जिनमें से 25 जीते और 12 हारे हैं। 14 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
ऐसा है दोनों टीमों का ओवरऑल रिकॉर्ड
- टीम इंडिया ने कुल 85 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 50 जीते और 32 हारे हैं। एक मैच टाई रहा और 2 का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
- न्यूजीलैंड की टीम ने इस फॉर्मेट में कुल 97 मैच खेले, जिनमें से 49 जीते और 41 हारे हैं। 5 मैच टाई रहे और 2 का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
3-0 से जीतन पर टीम इंडिया को होगा ये फायदा
- ICC टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम 125 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर है, जबकि टीम इंडिया 116 प्वाइंट्स के पांचवें नंबर पर है।
- अगर मेजबान टीम सीरीज के तीनों मैच जीत जाए, तो वो चार पोजिशन के फायदे के साथ नंबर दो पर पहुंच जाएगी।
- उधर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के दो मैच जीतकर अपनी टॉप पोजिशन को बरकरार रख सकती है। अगर वो दो मैच हार जाती है तो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। तीनों मैच हारने पर वो चार पोजिशन के नुकसान के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी।
विराट बन सकते हैं नंबर दो बैट्समैन
- विराट अपने टी20 करियर में अबतक 52 मैचों में 1852 रन बना चुके हैं। वे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1889) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विराट अगर 38 रन बना लेते हैं, तो वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बैट्समैन बन जाएंगे।
- वहीं, 48 रन बनाते ही विराट टी20 फॉर्मेट में अपने 1900 रन पूरे कर लेंगे। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम (2140 रन) के बाद ऐसा करने वाले वे दुनिया के दूसरे बैट्समैन बनेंगे।
- 8 रन बनाते ही रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट में 1400 रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले दूसरे इंडियन होंगे।
- धोनी अगर इस मैच में 75 रन बना लेते हैं तो टी20 में उनके 1300 रन पूरे हो जाएंगे, वे ऐसा करने वाले चौथे इंडियन होंगे। 44 रन बनाते ही शिखर धवन के टी20 फॉर्मेट में 500 रन पूरे हो जाएंगे।
नेहरा को मिलेगी विदाई
- ये मैच टीम इंडिया के फास्ट बॉलर और फिलहाल टीम के सबसे सीनियर क्रिकेटर आशीष नेहरा के करियर का आखिरी मैच होगा। नेहरा ने अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में रिटायरमेंट लेने की घोषणा करते हुए दिल्ली में अपने घरेलू मैदान पर करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने की इच्छा जताई थी।
- नेहरा की इच्छा को देखते हुए सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया है। हालांकि, उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने का फैसला कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट पर होगा।
- इससे पहले नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
1999 में किया था डेब्यू
- आशीष नेहरा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू फरवरी 1999 में मो. अजहरुद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था।
- अपने करियर में उन्होंने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले हैं। उनके नाम पर टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी-20 में 34 विकेट दर्ज हैं।
- नेहरा ने अपना आखिरी टेस्ट अप्रैल 2004 में जबकि आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था। उन्होंने पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में खेला था।
आखिरी बार सचिन हुए थे ग्राउंड से विदा
- इंडियन टीम में सचिन तेंडुलकर मैदान से विदा होने वाले आखिरी क्रिकेटर रहे हैं। जिन्होंने नवंबर 2013 में करियर का 200वां टेस्ट खेलकर अपने घरेलू मैदान मुंबई से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
- सचिन को छोड़ मैदान से रिटायर होने का सम्मान राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटर को भी नहीं मिल सका था। अगर आशीष नेहरा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 खेलने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए बड़ा अचीवमेंट होगा।
टीम इंडिया के सामने होंगे 5 बड़े चैलेंज
चैलेंज 1ः टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल रहे हैं रोहित
- टी20 फॉर्मेट में कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों वर्तमान ओपनर्स का रिकॉर्ड खराब रहा है। रोहित शर्मा ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8 के एवरेज से सिर्फ 16 रन बनाए हैं।
- टीम के दूसरे ओपनर शिखर धवन ने कीवी टीम के खिलाफ सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें वे केवल 1 रन ही बना सके थे।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक हुए पांचों मैचों में पहले विकेट के लिए हुई पार्टनरशिप की बात करें, तो केवल 1 मैच में पहले विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप हुई थी। जो कि सहवाग और गंभीर के बीच हुई थी।
- इसके अलावा बाकी चार मैचों में पहले विकेट के लिए इंडियन ओपनर्स केवल 25 रन, 29 रन, 26 रन और 5 रन ही जोड़ सके थे।
- भारतीय टीम को अगर सीरीज का पहला टी20 जीतना है तो इसकी बड़ी जिम्मेदारी पहले विकेट के लिए ओपनर्स के बीच होने वाली पार्टनरशिप पर निर्भर करेगी।
- हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें भी दोनों ओपनर्स की परफॉर्मेंस कंसिस्टेंट नहीं रही थी। ऐसे में टी20 सीरीज जीतने के लिए दोनों ओपनर्स का चलना बेहद जरूरी है।
Tags
sports