नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने रविवार देर रात को बेटी को जन्म दिया और सोमवार की दुपहर वह अपनी बेटी के साथ घर भी चलीं गईं और अब ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है. जी हां, ईशा और भरत ने अपनी नन्ही परी का नाम राध्या रखा है. दरअसल, ईशा और भरत ने अपनी बेटी का नाम पहले से ही सोच रखा था. उन्हें तो केवल घर जाकर अपनी बेटी का नाम अनाउंस करना था.
बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, ईशा और भरत के बेटी के कमरे की सजावट भी की जा चुकी है और उनकी बेटी के कमरे को नेचर थीम पर सजाया गया है. बता दें, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी का नाम अराध्या है और ईशा ने भी अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है. इन दोनों ही नामों का एक ही अर्थ है. दोनों ही नामों का मतलब अराधना करना, या पूजा करना है.
हेमा मालिनी के बेटी ईशा ने 2012 में भरत से शादी की थी. दोनों ने कुछ वक्त पहले ईशा की गोदभराई में दोबारा सात फेरे लिए थे. ईशा ने दोबारा शादी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था, "जब 29 जून, 2012 को मेरी शादी हुई थी तब मां ने त्रिरुपति से पंडित बुलाए थे जो सिर्फ तमिल बोल रहे थे और हमारे परिवार और दोस्तों को कुछ समझ नहीं आया था. ऐसे में इस बार हम सिंधी पंडित लाएंगे जो हिंदी भी बोलेंगे ताकि मेरे ससुराल की तरफ के लोग समझ सकें''. बता दें हेमा दूसरी बार नानी बनी हैं. दरअसल, हेमा की छोटी बेटी अहाना देओल ने 11 जून 2015 को बेटे डेरिन वोहरा को जन्म दिया था.
Tags
Film era
