मेष (Aries): बड़ों का सहयोग भी प्राप्त होगा और उन्हें मिलने से आनंद में वृद्धि होगी। दूर या विदेश स्थित संतान के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होंगे।
वृषभ (Taurus): आज का दिन शुभ फलदायी है। विशेषकर व्यवसाय करनेवालों के लिए आज का दिन बहुत लाभदायी रहेगा।
मिथुन (Gemini): आपका दिन प्रतिकूलता वाल महसूस हो सकता है। मानसिकरूप से व्यग्रता और शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे।
कर्क (Cancer): दिनभर शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता महसूस कर सकते हैं। क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा।
सिंह (Leo): स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। सांसारिक तथा अन्य कारण से मन उदास रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त न हो, इसका ध्यान रखिएगा।
कन्या (Virgo): कारोबार में आज यश प्राप्त होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। पारिवारिक वातावरण में सुख का अनुभव होगा
तुला (Libra): वैचारिक रूप से आपकी वाणी की मधुरता अन्य लोगों को प्रभावित करेगी और इससे अन्य व्यक्तियों के साथ संबंधों में मेल बना रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio): शारीरिक और मानसिकरूप से अस्वस्थता के कारण व्यग्रता बनी रहेगी। धन और कीर्ति की हानि होगी।
धनु (Sagittarius): प्रतिस्पर्धी आज परास्त होंगे। शारीरिक और मानसिकरूप से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
मकर (Capricorn): आज का दिन मिश्रित फलदायी है। निरर्थक खर्च होगा। आरोग्य के विषय में ध्यान रखें। विद्यर्थियों को आज अभ्यास में रुचि नहीं होगी।
कुंभ (Aquarius): आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी है। परिवार का वातावरण आनंद से भरा रहेगा।
मीन (Pisces): कोर्ट-कचहरी के मामलों में आज ना उलझें। आज सभी कार्यो में मन की एकाग्रता से फायदा होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Tags
Astrology