हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता टॉम अल्टर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और थिएटर कलाकार टॉम अल्टर का शुक्रवार को निधन हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वे स्किन कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहा था। टॉम के परिवार ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि वह एक प्रकार के स्किन कैंसर के जूझ रहे थे। इस समय में वे कैंसर की फोर्थ स्टेज में थे। कहा जा रहा था कि ऑल्टर को स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा बीमारी हो गई थी। कला और फिल्म जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए साल 2008 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

धर्मेंद्र की फिल्म 'चरस' से साल 1976 में बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले टॉम कई नाटकों में काम कर चुके थे। उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से साल 1974 में डिप्लोमा करने के दौरान गोल्ड मेडल जीता था। टॉम ऑल्टर साल 1980 से लेकर 1990 के दश्क में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने