रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने खिलाफ विपक्ष का बहिर्गमन

नयी दिल्लीः सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम प्रति महीने चार रुपये बढ़ाने तथा अगले साल मार्च से इस पर सब्सिडी पूरी तरह समाप्त करने की सरकार की योजना के विरोध में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया तथा इस मुद्दे पर सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने पर सदन से बाहर चले गये।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई सदस्यों से इस विषय पर बोलने के अनुरोध पर शून्यकाल में कुछ सदस्यों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति दी। कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है।
उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 40 रुपये सस्ता किया गया है। नयी दरें आज से लागू हो गयीं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 479.77 रुपये का मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने