मीरा को हरा रामनाथ कोविंद चुने गए देश के 14वें राष्ट्रपति, 25 जुलाई को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की आधिकारिक घोषणा की। रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वोट मिले। यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 367314 वोट मिले। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव जितने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी।
 
सुबह मतगणना की शुरूआत में ही रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्‍मीदवार मीरा कुमार पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी। एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पर भाजपा और सहयोगी दलों में जीत का जश्न शुरू हो गया है। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर भी आतिशबाजी और मिठाई बांटने का दौर शुरू हो गया है, जबकि कोविंद के गांव में सुबह से ही जश्न का माहौल है।
 
बता दें पहले दौर की गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 60 हजार 683 वोट और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले थे। इसके बाद दोपहर दो बजे मतगणना का आंकड़ा बताया गया जिसमें रामनाथ कोविंद को कुल 4,79,585 और मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत तय हो गई थी।
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने