IndVBan LIVE: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं

भारत और बांग्लादेश को बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कागजों पर भारत इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन क्रिकेट अनिश्तिताओं का खेल है और ऐसे में बांग्लादेश को जीत का दावेदार नहीं मानना गलत होगा।
 
भारतीय टीम भी अपने इस पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की भी ढिलाई बरतने से बचना चाहेगी। टीम इंडिया अतिआत्मविश्वास में आकर बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। बांग्लादेश के पास अच्छे गेंदबाज हैं, जो पलटवार कर सकते हैं। वहीं बांग्लादेश का मध्यक्रम भी काफी सशक्त हैं। यह युवराज का 300वां वनडे मैच होगा।

अंतिम एकादश

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मौसदैक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने