राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों की मीटिंग में AAP की फजीहत, कांग्रेस ने नहीं किया शामिल

देश में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, कांग्रेस से लेकर बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की तलाश कर रही है। खबर है कि सीपीआई और टीमएसी ने कांग्रेस के सामने आम आदमी पार्टी को इस समूह में शामिल करने की बैठक में सिफारिश की। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।  
 
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आप के लीडर पर अनैतिक व्यवहार करने को लेकर बाते कही। कांग्रेस सदस्यों ने भी आप को आरएसएस की शाखा बताने के साथ बीजेपी की बी-टीम कहकर संबोधित किया है। आगे कहा कि आप गोवा, पंजाब और गुजरात में काफी रायता फैला चुकी है।

चुनाव आयोग ने देश का अगला राष्ट्रपति चुने जाने के लिए होने वाले चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 17 जुलाई पूरे देश में मौजूद सांसद, विधानसभा व विधान परिषद के विधायक देश का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेंगे। इससे पहले प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तरफ से प्रत्याशी को घोषित करेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी राष्ट्रपति चुनाव पर मीडिया का संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव बैलट पेपर होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी से एनडीए के संभावित उम्मीदारों की चर्चा की। दोनों नेताओं ने मोदी को बताया कि इस बारे में एनडीए के अन्य घटक दलों से भी बात हो गई है। 23 जून को एनडीए अपना राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर देगा और उसी दिन नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने