उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों सीटों से हारे, गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत ने हार का मुंह देखा...जानिए कौन जीता-कौन हारा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के सामने आ गए हैं। यूपी में जहां यूपी के लड़कों द्वारा बनाए गए गठबंधन को जनता ने खारिज कर दिया वहीं गुजरात के दिग्गजों पर भरोसा जताया है। वहीं उत्तराखंड में भी रावत सरकार को सबक सिखाते हुए भगवा का दामन थामा है। आलम ये है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। बात गोवा की करें तो यहां भाजपा को भी झटका लगा है । राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर मेंड्रम से चुनाव हार गए हैं। पंजाब में कांग्रेस अपनी साख बचा पाई है, जहां पार्टी पूर्ण बहुमत पा रही है।
अब बात जीत-हार के बाद राजनेताओं के रुख की करें तो कोई पार्टी की खामियों को बता रहा है तो कोई लांछन लगाने में लगा हुआ है। किसी ने राज्य की जनता का आभार जताया तो किसी ने पार्टी के आलाकमान की नीतियों को सोच को अपनी जीत का आधार बताया। पंजाब में कांग्रेसी चेहरा बने नवजोत सिंह सिद्धू ने न काहू से दोस्ती न काहू से बैर की बात करके, पंजाब की जनता के विकास को ही अहम मुद्दा करार दिया है। वहीं सपा के बड़े नेता शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश के सिर हार का ठिकरा फोड़ दिया। 
चलिए जानते हैं कौन हारा- कौन जीता 
उत्तराखंड 
-किच्छा सीट से भी हरीश रावत हारे।
-हरिद्वार ग्रामीण से उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत हारे
-सहसपुर सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी हारे
-पर्यटन मंत्री दिनेश धनै को भाजपा प्रत्याशी धन सिंह नेगी ने हराया
-रुद्रपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल की जीत
-रामनगर सीट से भाजपा के दीवान सिंह बिष्ट जीते, हरीश रावत के करीब रंजीत रावत को हराया
-मसूरी सीट से भाजपा के गणेश गोदियाल जीते
-यमकेश्वर सीट से भाजपा के मुकेश सिंह कोली जीते
-ज्वालापुर से भाजपा के सुरेश राठौर जीते
-नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव आर्य जीते
-जागेश्वर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह कुंजवाल जीते
विकास नगर से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान जीते, कांग्रेस के नवप्रभात को हराया
-जयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान 
-विजय बहुगुणा के बेटे और भाजपा नेता सौरभ बहुगुणा ने मालती बिस्वास को हराया है। 
-यमुनोत्री से भाजपा के केदार सिंह ने जीत दर्ज की है।
-डोईवाला सीट से भाजपा नेता त्रिवेंद्र रावत जीते
-सतपाल महाराज चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से जीते
राजपुर रोड से बीजेपी के खजानदास जीते
रुद्रपुर सीट से भाजपा के राजकुमार ठुकराल जीते 
पौड़ी से भाजपा के मुकेश कोहली जीते
लालकुआँ से भाजपा के नवीन दुम्का जीते
-कोटद्वार से भाजपा के हरक सिंह यादव जीते, पूर्व स्वास्थ मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को हराया
-पिथौरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत जीते, कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर को हराया
ऋषिकेश से भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल जीते, कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला को हराया
---यूपी में हार जीत---
-शामली से भाजपा के तेजेंद्र निर्वाल जीते 
कैराना से समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन जीते
-नोएडा -दादरी सीट से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल 82 714 मतों से जीते
-यूपी की एक अहम सीट थाना भवन से भाजपा के विवादित नेता रहे सुरेश राणा जीते
-हमीरपुर से अनुराग जीते
-चरखारी से भाजपा के बृजभूषण सिंह राजपूत जीते
-महोबा सदर से भाजपा के राकेश गोस्वामी जीते
नोएडा से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह 13707 वोटों से जीते

गोवा
--गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर मेंड्रम से चुनाव हारे।
पंजाब---
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहर सीट से 51000 वोट के अंतर से जीते।
कैप्टन अमरिंदर सिंह लांबी सीट से हारे
-अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू जीते
मणिपुर
मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह जीते, 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने