BJP को मिलती बढ़त से बौखलाई मायावती, EVM पर फोड़ा हार का ठींकरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के नतीजे लगभग आ चुके है जिसमें यूपी और उत्तराखंड में मोदी लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इसके साथ ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। हालांकि कुछ सीटों पर अभी भी काउंटिंग जारी है लेकिन इतना तो तय है कि दोनों राज्यों में भाजपा का विजयी पताका लहरा चुका है। अगर यूपी के चुनावी रुझान की बात की जाए तो भाजपा एक बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है जबकि सपा, कांग्रेस और मायावती की पूरी तरह से सफाया होता दिखाई दे रहा है।
इन्हीं सबके बीच अपनी हार को स्वीकार करते बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी हार का ठींकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ते हुए चुनावों को रद्द कराने की मांग की।
मायावती की प्रेसा कॉन्फ्रेंस की अहम बातें:-
ये लोकतंत्र के लिए घातक होगा
ईवीएम में सिर्फ बीजेपी के वोट
ईवीएम मशीन से चुनाव मंजूर नहीं
मुस्लिम वोट भाजपा को जाना मंजूर नहीं
बैलेट से हो चुनाव
यूपी, उत्तराखंड के नतीजे चौकाने वाले
ईवीएम ने भाजपा के सिवा कुछ नहीं लिया
भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है
दोबारा बैलेट के जरिए वोट हो
1 करोड़ 30 लाख वोट मिले बीएमसपी को
ईवीएम ने दूसरे दलों के वोट भी भाजपा को दिए
ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी
2019 में ईवीएम से चुनाव ना हो
मायावती को 23 फीसदी वोट मिले
बता दें कि उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों की मतगड़ना पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी कुछ सीटों पर काउंटिंग जारी है। अभी तक की ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा सभी पार्टियों पर भारी मार्जन के साथ 313 सीटों से बढ़त बनाए हुए है। वहीं सपा और कांग्रेस गठंबधन को 58 और 7 सीटे मिलती दिखाई दे रही है जबकि बीएसपी को 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने