जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग वार्डो में 5 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। आज प्रदेष के स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री शरद जैन के साथ महापौर डाॅं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले ने सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। सुभद्रा कुमारी चैहान वार्ड के एमएच अस्पताल के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री शरद जैन ने कहा कि प्रदेष सरकार विकास की अवधारणा पर कार्य कर रही है और पूरे प्रदेष में विकास के कार्य व्यापक पैमाने पर कराये जा रहे हैं। महापौर डाॅं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले ने कहा कि नागरिकों को सुविधाएॅं मुहैया कराने नगर निगम द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 69 लाख रूपये की लागत से 5 प्रमुख सड़कों का डामरीकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सर्वश्री कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, मनप्रीत सिंह आनन्द, नवीन कुमार रिछारिया, रमेश प्रजापति, दुर्गा देवी उपाध्याय, इन्द्रजीत कौर कुंवरपाल सिंह, ज्योति कुरील, रेखा सिंह ठाकुर, वीणा रजनीश जैन, तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।
JABALPUR: नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने तेजी से अग्रसर - महापौर डाॅं. श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले
bydigital bharat
-
0
