लाठीचार्ज होने पर भागे कांग्रेसी, दिग्विजय सिंह पुलिस से भिड़े

मध्यप्रदेश कांग्रेस का विधानसभा घेराव को लेकर किया गया प्रदर्शन फेल साबित हुआ. दरअसल, मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के बावजूद भाषण के बाद सिर्फ 50 मिनट तक प्रदर्शन चला. प्रदर्शन में दिग्गज नेताओं की एकजुटता नहीं होने के कारण पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल तक नहीं किया.
विधानसभा घेराव को लेकर प्रदेशभर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. सुबह से ही कांग्रेसियों का आना शुरू हो गया था. टीन शेड सभा स्थल पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी नजर भी आ रहे थे. मंच पर कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे.
सभी दिग्गजों ने अपने संबोधन में कांग्रेसियों में दम भरते हुए 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. लेकिन इस दावे के बाद सभा स्थल पर जो कुछ हुआ वो कांग्रेस की गुटबाजी को बताने के लिए काफी था.
दरअसल, सभा स्थल पर कमलनाथ, सिंधिया और अरुण यादव ने गिरफ्तारी दी. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के साथ राहुल सिंह, कांतीलाल भूरिया, मांडवी चौहान और शोभा ओझा ही अपने समर्थकों के साथ बेरीकेड्स तक पहुंचे और पुलिस से दो-दो हाथ किए.
अपने नेताओं की गिरफ्तारी होने पर सभी समर्थक प्रदर्शन स्थल से गायब हो गए. सिर्फ दिग्विजय सिंह और उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता ही प्रदर्शन में सक्रिय तौर पर नजर आए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने