जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, सियासी दलों के साफ छवि वाले नेताओं को महासंग्राम में उतारने के दावों की पोल भी खुलती जा रही है। पांचवें चरण में जिन 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, वहां का हर पांचवां प्रत्याशी दागी है।
चौथे चरण में जहां 17 फीसदी दागी उम्मीदवार थे, वहीं इस चरण में इनकी संख्या 19 फीसदी हो गई है। यह तस्वीर सामने आई है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) व इलेक्शन वॉच की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में।
एडीआर, इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि पांचवे चरण के 617 उम्मीदवारों में से 612 उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इनमें 117 दागी हैं। पांच उम्मीदवारों के हलफनामे पढ़ने योग्य नहीं थे। हालांकि उन्होंने कहा कि इस चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है।
एडीआर, इलेक्शन वॉच के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि पांचवे चरण के 617 उम्मीदवारों में से 612 उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इनमें 117 दागी हैं। पांच उम्मीदवारों के हलफनामे पढ़ने योग्य नहीं थे। हालांकि उन्होंने कहा कि इस चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है।
117 दागी, इनमें 96 पर गंभीर मामले
प्रत्याशी-- भाजपा-- बसपा-- सपा-- कांग्रेस-- रालोद
प्रत्याशी-- 51-- 51-- 42-- 14-- 30
दागी-- 21-- 23-- 17-- 03-- 08
गंभीर-- 19-- 19-- 12-- 2-- 07
22 सीटों पर 3 या अधिक उम्मीदवार दागी
पांचवें चरण के 52 में से 22 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 3 या इससे अधिक दागी उम्मीदवार मैदान में हैं। वैसे, सर्वाधिक उम्मीदवार की बात करें तो गोंडा में 7 सीटों पर 87 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
सभी चरणों में सबसे कम करोड़पति
चार चरण के मुकाबले पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवार सबसे कम हैं। इस चरण में 612 उम्मीदवारों में 168 उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में खुद को गरीबों की पार्टी बताने वाली बसपा अव्वल है।
प्रत्याशी-- 51-- 51-- 42-- 14-- 30
दागी-- 21-- 23-- 17-- 03-- 08
गंभीर-- 19-- 19-- 12-- 2-- 07
22 सीटों पर 3 या अधिक उम्मीदवार दागी
पांचवें चरण के 52 में से 22 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 3 या इससे अधिक दागी उम्मीदवार मैदान में हैं। वैसे, सर्वाधिक उम्मीदवार की बात करें तो गोंडा में 7 सीटों पर 87 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
सभी चरणों में सबसे कम करोड़पति
चार चरण के मुकाबले पांचवें चरण में करोड़पति उम्मीदवार सबसे कम हैं। इस चरण में 612 उम्मीदवारों में 168 उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में खुद को गरीबों की पार्टी बताने वाली बसपा अव्वल है।
किसके कितने करोड़पति उम्मीदवार
दल--प्रत्याशी--करोड़पति
बसपा--51--43
भाजपा--51--38
सपा--42--32
कांग्रेस--14--7
रालोद--30--9
अमीरी में रानी-पटरानी टॉप टेन में
खास बात यह है कि अमेठी में चुनाव लड़ रही रानी-पटरानी सबसे अधिक संपत्ति के मामले में टॉप टेन में हैं। कांग्रेस नेता संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमीता सिंह 36.77 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवे चरण में दूसरी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं, संजय की पहली पत्नी गरिमा सिंह अमीरी में चौथे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 24.21 करोड़ रुपये है।
दल की चाह में निर्दलीय
इस चरण में कई करोड़पति उम्मीदवार निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इनमें से अधिकतर का कहना है कि उनका लक्ष्य जीतना नहीं बल्कि अधिक से अधिक वोट हासिल कर अगले चुनाव में किसी भी राजनैतिक दल से अपनी दावेदारी पेश करना है।
बसपा--51--43
भाजपा--51--38
सपा--42--32
कांग्रेस--14--7
रालोद--30--9
अमीरी में रानी-पटरानी टॉप टेन में
खास बात यह है कि अमेठी में चुनाव लड़ रही रानी-पटरानी सबसे अधिक संपत्ति के मामले में टॉप टेन में हैं। कांग्रेस नेता संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमीता सिंह 36.77 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवे चरण में दूसरी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं, संजय की पहली पत्नी गरिमा सिंह अमीरी में चौथे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 24.21 करोड़ रुपये है।
दल की चाह में निर्दलीय
इस चरण में कई करोड़पति उम्मीदवार निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इनमें से अधिकतर का कहना है कि उनका लक्ष्य जीतना नहीं बल्कि अधिक से अधिक वोट हासिल कर अगले चुनाव में किसी भी राजनैतिक दल से अपनी दावेदारी पेश करना है।
औसत संपत्ति 1.56 करोड़, भाजपा सबसे आगे
इस चरण में सभी उम्मीदवारों की मिलाकर औसत संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये है। भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सर्वाधिक 4.64 करोड़ है तो कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.40 करोड़, बसपा के प्रत्याशियों की 4.16 करोड़ और सपा प्रत्याशियों की 3.48 करोड़ रुपये है।
आंकड़े ये भी
43 महिलाएं हैं मैदान में
156 उम्मीदवारों ने नहीं दिया पैन नंबर
356 उम्मीदवारों ने घोषित नहीं किया आयकर विवरण।
उम्मीदवार कितने पढ़े लिखे
100 ग्रेजुएट
50 ग्रेजुएट प्रोफेशनल
114 पोस्ट ग्रेजुएट
11 पीएचडी
युवा भी कम नहीं
9 प्रत्याशी ऐसे जिन्होंने हाल ही में 25 साल की उम्र पूरी की।
बसपा : 21 प्रत्याशी 45 साल या इससे कम उम्र के। 30 की उम्र 45 से अधिक
भाजपा : 16 प्रत्याशी 45 साल से कम, 35 की उम्र 45 साल से अधिक है।
सपा : 42 में से 14 उम्मीदवार 45 साल से कम। बाकी 45 साल से अधिक उम्र के हैं।
आंकड़े ये भी
43 महिलाएं हैं मैदान में
156 उम्मीदवारों ने नहीं दिया पैन नंबर
356 उम्मीदवारों ने घोषित नहीं किया आयकर विवरण।
उम्मीदवार कितने पढ़े लिखे
100 ग्रेजुएट
50 ग्रेजुएट प्रोफेशनल
114 पोस्ट ग्रेजुएट
11 पीएचडी
युवा भी कम नहीं
9 प्रत्याशी ऐसे जिन्होंने हाल ही में 25 साल की उम्र पूरी की।
बसपा : 21 प्रत्याशी 45 साल या इससे कम उम्र के। 30 की उम्र 45 से अधिक
भाजपा : 16 प्रत्याशी 45 साल से कम, 35 की उम्र 45 साल से अधिक है।
सपा : 42 में से 14 उम्मीदवार 45 साल से कम। बाकी 45 साल से अधिक उम्र के हैं।
ये हैं टॉप टेन करोड़पति
उम्मीदवार--दल--सीट--जिला--संपत्ति
अजय प्रताप सिंह--भाजपा--कर्नेल गंज--गोंडा--49.05 करोड़
अमीता सिंह--कांग्रेस--अमेठी--अमेठी--36.77 करोड़
मयंकेश्वर शरण सिंह--भाजपा--तिलोई--अमेठी--32.71 करोड़
गरिमा सिंह--भाजपा--अमेठी--अमेठी--24.21 करोड़
रितेश--बसपा--जलालपुर--अम्बेडकरनगर--21.08 करोड़
अश्वर राज सिंह--रालोद--बस्ती सदर--बस्ती--18.55 करोड़
राकेश श्रीवास्तव--निर्दल--बस्ती सदर--बस्ती--16.49 करोड़
योगेश प्रताप सिंह--सपा--कर्नेलगंज--गोंडा --15.89 करोड़
मशहूर आलम--बसपा--खलीलाबाद--संत कबीरनगर--15.75 करोड़
राम दुलार पाठक--सपा--सुल्तानपुर--सुल्तानपुर--12.73 करोड़
अजय प्रताप सिंह--भाजपा--कर्नेल गंज--गोंडा--49.05 करोड़
अमीता सिंह--कांग्रेस--अमेठी--अमेठी--36.77 करोड़
मयंकेश्वर शरण सिंह--भाजपा--तिलोई--अमेठी--32.71 करोड़
गरिमा सिंह--भाजपा--अमेठी--अमेठी--24.21 करोड़
रितेश--बसपा--जलालपुर--अम्बेडकरनगर--21.08 करोड़
अश्वर राज सिंह--रालोद--बस्ती सदर--बस्ती--18.55 करोड़
राकेश श्रीवास्तव--निर्दल--बस्ती सदर--बस्ती--16.49 करोड़
योगेश प्रताप सिंह--सपा--कर्नेलगंज--गोंडा --15.89 करोड़
मशहूर आलम--बसपा--खलीलाबाद--संत कबीरनगर--15.75 करोड़
राम दुलार पाठक--सपा--सुल्तानपुर--सुल्तानपुर--12.73 करोड़
ये हैं सबसे ज्यादा कर्जदार उम्मीदवार
उम्मीदवार--दल--सीट--जिला--कर्ज
राकेश श्रीवास्तव--निर्दल--बस्ती सदर--बस्ती--6.18 करोड़
रुबाब सैयदा--सपा--बहाराइच--बहराइच--5.94 करोड़
संतोष कुमार--बसपा--करनैलगंज--गोंडा--4.36 करोड़
राज शेखर--निर्दल--हरैया--बस्ती--2.75 करोड़
यासर शाह--सपा--मटेरा--बहराइच--2.38 करोड़
गायत्री प्रसाद प्रजापति--सपा--अमेठी--अमेठी--2.31 करोड़
विपिन कुमार--बसपा--हरैया--बस्ती--1.97 करोड़
मोहम्मद जमील--बसपा--शोहरतगढ़--सिद्घार्थनगर--1.62 करोड़
अरशद खुर्शीद--बसपा--इटवा--सिद्घार्थनगर--1.50 करोड़
अजय प्रताप सिंह--भाजपा--करनैलगंज--गोंडा--1.50 करोड़
राकेश श्रीवास्तव--निर्दल--बस्ती सदर--बस्ती--6.18 करोड़
रुबाब सैयदा--सपा--बहाराइच--बहराइच--5.94 करोड़
संतोष कुमार--बसपा--करनैलगंज--गोंडा--4.36 करोड़
राज शेखर--निर्दल--हरैया--बस्ती--2.75 करोड़
यासर शाह--सपा--मटेरा--बहराइच--2.38 करोड़
गायत्री प्रसाद प्रजापति--सपा--अमेठी--अमेठी--2.31 करोड़
विपिन कुमार--बसपा--हरैया--बस्ती--1.97 करोड़
मोहम्मद जमील--बसपा--शोहरतगढ़--सिद्घार्थनगर--1.62 करोड़
अरशद खुर्शीद--बसपा--इटवा--सिद्घार्थनगर--1.50 करोड़
अजय प्रताप सिंह--भाजपा--करनैलगंज--गोंडा--1.50 करोड़
ये हैं पांचवे चरण के टॉप टेन अपराधी
उम्मीदवार--दल--सीट--जिला--मामले
अनिल कुमार त्रिपाठी--बसपा--मेंहदावल--संतकबीर नगर--15
यश भद्र सिंह-मोनू--रालोद--इसौली--सुल्तानपुर--13
जितेंद्र सिंह बब्लू--बसपा--बीकापुर--फैजाबाद--11
अजय प्रताप सिंह निषाद--कटेहरी--अम्बेडकर नगर--11
रुपेश कुमार--निर्दल--गोंडा--गोंडा--9
अभय सिंह--सपा--गोसाईगंज--फैजाबाद--8
महबूब आलम--लोकदल--तुलसीपुर--बलरामपुर--8
अनूप संडा--सपा--सुल्तानपुर--सुल्तानपुर--7
शैलेश कुमार सिंह--भाजपा--गैंसरी--बलरामपुर--7
इंद्र प्रताप, खब्बू तिवारी--भाजपा--गोसाईंगंज--फैजाबाद--7
अनिल कुमार त्रिपाठी--बसपा--मेंहदावल--संतकबीर नगर--15
यश भद्र सिंह-मोनू--रालोद--इसौली--सुल्तानपुर--13
जितेंद्र सिंह बब्लू--बसपा--बीकापुर--फैजाबाद--11
अजय प्रताप सिंह निषाद--कटेहरी--अम्बेडकर नगर--11
रुपेश कुमार--निर्दल--गोंडा--गोंडा--9
अभय सिंह--सपा--गोसाईगंज--फैजाबाद--8
महबूब आलम--लोकदल--तुलसीपुर--बलरामपुर--8
अनूप संडा--सपा--सुल्तानपुर--सुल्तानपुर--7
शैलेश कुमार सिंह--भाजपा--गैंसरी--बलरामपुर--7
इंद्र प्रताप, खब्बू तिवारी--भाजपा--गोसाईंगंज--फैजाबाद--7