10 महंगी स्पोर्ट बाइकों समेत दो आरोपी गिरफ्तार, कीमत करीब 20 लाख रुपए
भोपाल। राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने स्पोर्ट बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की दस (10) महंगी बाइकों को बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली, जब सूचना मिली कि कुछ युवक अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लगातार स्पोर्ट बाइक चोरी कर रहे हैं।थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 10 स्पोर्ट बाइक बरामद की गई हैं। प्रत्येक बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपए से अधिक है, जिससे बरामद बाइकों की कुल कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
नदीम पिता नईम हसन (उम्र 20 वर्ष, निवासी ऐशबाग, भोपाल)
दानिश उर्फ कासिम पिता आशु खा (उम्र 21 वर्ष, निवासी राजीव नगर, भोपाल)
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अपने व्यक्तिगत शौक और रौबदारी दिखाने के लिए महंगी स्पोर्ट बाइकों को निशाना बनाते थे। ये आरोपी बाइक चोरी के बाद उनमें संशोधन कर शहर में फर्राटा भरते थे।
थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से अब अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम का कहना है कि आने वाले दिनों में इनसे कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।