रिटायर कर्मचारी से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत बाबू




पोरसा। जनपद पंचायत पोरसा में पदस्थ बाबू सतीश गोले को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने ही विभाग के रिटायर सहायक लेखाधिकारी तेजनारायण नवरिया से अर्जित अवकाशों के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, बाबू सतीश गोले ने तेजनारायण से कुल 30 हजार रुपये की मांग की थी। पहले 10 हजार रुपये वह ले भी चुका था, इसके बाद शेष 20 हजार रुपये की डिमांड पर गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने पोरसा पहुंचकर उसे ट्रैप किया।

तेजनारायण नवरिया ने बताया कि बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम लेते हुए दबोच लिया।

लोकायुक्त की टीम ने मौके पर ही ट्रैप कार्रवाई पोरसा थाने में की, जहां से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, अब लोकायुक्त टीम आरोपी बाबू के आय से अधिक संपत्ति की भी जांच करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने