रतलाम/जावरा।दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार तड़के जावरा क्षेत्र से गुजरते 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हुआ। सुबह करीब 5 बजे लालाखेड़ा अंडर ब्रिज पर चुकंदर से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक का केबिन ज़मीन पर जा गिरा, जबकि पिछला हिस्सा पुल पर ही अटक गया।
हादसे में केबिन में फंसे तीन में से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार, ट्रक मंदसौर की ओर जा रहा था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते ट्रक ब्रिज की रेलिंग तोड़कर लगभग 45 डिग्री के कोण पर पलट गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया और केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हरियाणा निवासी आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बखान (18) पुत्र आबिद और इरफान (35) पुत्र हुसैन को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रास्ते में ही इरफान ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी और प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
