तेज़ रफ्तार कार में घूम रहा था शातिर बदमाश, पुलिस पीछा कर नाबालिग साथी और पिस्टल बरामद



जबलपुर। बस स्टैंड चौकी क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश के नाबालिग साथी को दबोच लिया। आरोपी अपने साथी के साथ कार में पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो मुख्य आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया, लेकिन उसका नाबालिग साथी पकड़ा गया। कार से एक पिस्टल भी जब्त की गई है।

चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने रफ्तार कम नहीं की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो कार को तीन पत्ती के पास रोककर आरोपी फरार हो गया। तलाशी के दौरान कार में एक नाबालिग और सीट के नीचे छुपाकर रखी पिस्टल बरामद हुई।

पूछताछ में सामने आया कि कार (एमपी 20 सीजी 6119) में बैठा बदमाश निक्की उर्फ नितिन ठाकुर था। वह गोराबाजार और गोहलपुर थाने का कुख्यात अपराधी है, जिस पर बमबाजी, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस का अनुमान है कि नितिन अपने नाबालिग साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था।

गिरफ्त में आया नाबालिग भी पिंटू अन्ना गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जिस पर गोहलपुर थाने में अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने