दो अलग-अलग हादसों में एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गई।
रांझी क्षेत्र के बड़ा पत्थर स्थित लकड़ी के टाल में हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार, टाल में काम कर रहे संदीप यादव (उम्र लगभग 22 वर्ष) लकड़ी फाड़ने के लिए लोहे के घन और छेनी का इस्तेमाल कर रहे थे। अचानक छेनी का टुकड़ा टूटकर उनके पेट में जा लगा। गंभीर रूप से घायल संदीप मौके पर ही गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान ही संदीप की मौत हो गई। रांझी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पानी समझकर पी लिया कीटनाशक, किशोरी की मौत
दूसरी घटना बरेला थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक बल्हवारा निवासी सुरेंद्र लोधी की बेटी प्रिया लोधी (उम्र लगभग 15 वर्ष) ने 4 सितंबर को गलती से प्लास्टिक की बोतल में रखी घास जलाने की दवा पानी समझकर पी ली थी। दवा पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन उपचार के दौरान प्रिया ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
.jpg)