जनसुनवाई में विकलांग को घिसटता देख खुद पहुंचे राघवेंद्र सिंह, मौके पर ही दिलाया समाधान का भरोसा
जबलपुर।जब अधिकारी छोटे-बड़े का भेद भूलकर संवेदनशीलता से काम करते हैं, तो वह नज़ारा लोगों के दिल को छू जाता है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कुछ ऐसा ही दृश्य सामने आया, जिसने जनसुनवाई को एक नई परिभाषा दे दी।
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे बेलखेड़ा निवासी दिव्यांग बल्लू साहू को घिसटते हुए देख नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह स्वयं उनके पास पहुंचे। बल्लू साहू पिछले छह माह से आधार कार्ड न बनने की परेशानी से जूझ रहे थे। निराशा के बीच उनकी दोनों बेटियां सहारा देकर उन्हें कलेक्ट्रेट तक लाई थीं।
बल्लू साहू की बेटी ने कलेक्टर को बताया कि पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता, जिसकी वजह से आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी। इस समस्या को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। पिता की परेशानी पर तत्काल कार्रवाई होते देख बेटियों के चेहरे पर राहत और खुशी झलक उठी।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने हर एक प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ सुना और यथासंभव निराकरण कराया, ताकि आवेदकों को भटकना न पड़े।