75 हजार की अवैध शराब और 10 लाख की बोलेरो जब्त



गोटेगांव - नरसिंहपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत लगातार बड़ी कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में गोटेगांव थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अन्य जिले से कुछ लोग अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए गोटेगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने नाकेबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल ठाकुर निवासी झौतेश्वर और महेन्द्र ठाकुर निवासी धूमा के रूप में हुई है। इनके पास से 350 पाव देशी शराब, 235 पाव अंग्रेजी शराब (कुल कीमत लगभग 75 हजार रुपये) और एक बोलेरो वाहन कीमत लगभग 10 लाख रुपये जब्त किया गया है।

पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे वैधानिक कार्यवाही पूरी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने