कबाड़ी मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई, महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

 



360 शीशी नशीली सिरप बरामद, गर्लफ्रेंड और नाबालिग को भी बनाया था ढाल

जबलपुर। नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। कबाड़ी मोहल्ले में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला को 360 शीशी नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया।

इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य तस्कर को उसकी गर्लफ्रेंड और एक नाबालिग साथी के साथ दबोच लिया। उनके कब्जे से 105 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। जांच में सामने आया कि तस्कर पुलिस की नज़रों से बचने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसकी चालाकी नाकाम कर दी।

फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने