पिता ने बेटी को गोली मारकर नदी में फेंका शव, छोटी बेटी बनी वारदात की गवाह

 


मुरैना (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और सबूत छुपाने के लिए शव को क्वारी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामला शिवनगर इलाके का है। मृतका का नाम दिव्या सिकरवार (17) था, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी। दो दिन से बेटी के लापता रहने पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पड़ोसी ने यह भी बताया कि उसने आरोपी के घर से गोली चलने और चीखने की आवाजें सुनी थीं।

पुलिस ने जब पिता भरत उर्फ बंटू सिकरवार से पूछताछ की तो वह पहले टालमटोल करता रहा। लेकिन सख्ती बढ़ने पर उसने सच उगल दिया। जांच में सामने आया कि दिव्या दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी। पिता ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन 23 सितंबर की रात विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में भरत ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटी को गोली मार दी।

हत्या के बाद शव को बोरे और तिरपाल में लपेटकर पैतृक गांव भगवान सिंह का पुरा ले गया और क्वारी नदी में फेंक दिया। शव को डुबाने के लिए पत्थर भी बांध दिए।

वारदात की सबसे चौंकाने वाली कड़ी यह है कि आरोपी पिता ने यह खौफनाक कदम अपनी छोटी बेटी के सामने उठाया। शोर सुनकर जब पड़ोसी इकट्ठा हुए तो उसने बहाना बनाया कि दिव्या पर पंखा गिर गया है।

पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने शनिवार रात क्वारी नदी में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा। रविवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई और लोहे के कांटों की मदद से शव बरामद किया गया।

एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने