भोपाल। अटल पथ पर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान मुफ्त हेलमेट बांटने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने हेलमेट पाने की होड़ में धक्का-मुक्की और छीना-झपटी शुरू कर दी। हालात ऐसे बने कि कुछ लोग तो काउंटर से हेलमेट से भरे पूरे बॉक्स ही उठाकर ले गए।
क्या था कार्यक्रम
सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री ने बाइक चालकों को हेलमेट पहनाकर रैली को रवाना किया। इससे पहले प्रशासन और विभिन्न संस्थाओं की मदद से करीब 2100 हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
हादसों के आंकड़े और पहल का मकसद
अधिकारियों के मुताबिक, 2021 से 2025 के बीच भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। ऐसे हादसों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए यह विशेष वितरण कार्यक्रम रखा गया।
सीएम का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, “हेलमेट हमारी सुरक्षा का कवच है। तेज रफ्तार और लापरवाही हादसों को जन्म देती है। एक जिम्मेदार नागरिक बनना हम सबका कर्तव्य है। सरकार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
हेलमेट पाने वाले लोगों ने इसे सराहनीय पहल बताया, वहीं कई लोगों ने सड़क की खराब हालत पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया। बाणगंगा निवासी अर्जुन पाल ने कहा कि भोपाल की जर्जर सड़कों को सुधारना भी उतना ही जरूरी है।
अव्यवस्था से नाराज़गी
जैसे ही मुफ्त हेलमेट की खबर फैली, सातों काउंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घंटों लाइन में लगने के बावजूद हेलमेट न मिलने पर नाराज़ दिखे। हालात बिगड़ने पर वितरण रोकना पड़ा।
ट्रक के पीछे भागे लोग
वितरण के दौरान जब हेलमेट से भरे ट्रक वापस लौटे, तो लोग उनके पीछे भागने लगे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे अतिरिक्त हेलमेट थे जिन्हें वापस किया गया।