मानव तस्करी का खुलासा, बड़ी बहन और मामा के लड़के के बाद अब खरीदार भी सलाखों के पीछे



रीवा। डभौरा थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शादी का प्रलोभन देकर किशोरी को दो लाख रुपए में बेचने वाली बड़ी बहन और मामा के लड़के की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने किशोरी को खरीदने वाले दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा है। मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए अनुज यादव और उसके मामा के लड़के रामपाल यादव को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने जानकारी दी कि 16 मई को किशोरी की गुमशुदगी और अपहरण का मामला उसकी बड़ी बहन ने ही थाने में दर्ज कराया था। करीब 12 दिन बाद किशोरी को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में किशोरी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन और मामा के लड़के ने ही उसे शादी का लालच देकर मुरादाबाद निवासी अनुज यादव को दो लाख रुपए में बेच दिया था। इसमें से 80 हजार रुपए एडवांस भी ले लिए गए थे।

पुलिस ने पहले ही बड़ी बहन और मामा के लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, खरीदार अनुज यादव ने किशोरी को अपने मामा के लड़के रामपाल के हवाले कर दिया था। लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया और त्यौंथर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने