जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास एक युवक पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
16 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे कृष्णा शर्मा (35), निवासी अमखेरा कुदवारी गोहलपुर, अपनी स्कूटी (एमपी-20-एमजेड-0507) से एसएस एडवर्टाइजमेंट गोलबाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लोहिया पुल के पास लालमनी ट्रेडर्स के पीछे आरोपी पिंटू उर्फ अखिलेश गोटियां (34), निवासी बीएसएनएल कॉलोनी घमापुर, ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में कृष्णा शर्मा के सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद मनोज विश्वकर्मा और साहिल खान उनकी मदद के लिए दौड़े, तब तक आरोपी पीड़ित की स्कूटी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 126(2), 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू और छीनी गई एक्टिवा स्कूटी जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।