देवास। शुक्रवार सुबह धरमपुरी के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब लोहे से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक क्रमांक एमपी-09 जीए 7644, जो टाटा चौराहा स्थित मां वैष्णो देवी ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है, सांवेर रोड से लोहे के पाइप लेकर गुजर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क निर्माण के दौरान बनी सड़क पर अचानक धंसान आ जाने से ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वाहन पलटी खा गया। देखते ही देखते लोहे के पाइप सड़क पर बिखर गए।
ट्रक चालक राजेश ने पुलिस को जानकारी दी कि सड़क की नीचे की परत धंस जाने से संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में न तो चालक को और न ही राहगीरों को कोई चोट आई।
घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ट्रक का सामान खाली करने का कार्य शुरू किया गया, ताकि वाहन को सीधा कर मार्ग बहाल किया जा सके। हालांकि, हादसे के चलते कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा, लेकिन स्थिति पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।