महू (इंदौर)। हालसपुर गांव में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मंच से कई तीखे और विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने न सिर्फ वोट की पवित्रता पर जोर दिया, बल्कि दावा किया कि "भगवान से मेरी सीधी बातचीत होती है।"
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं की जिम्मेदारी पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, “वोट बेचने वाले देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। जो लोग पैसे, साड़ी या शराब लेकर तटस्थ हो जाते हैं, वे अगले जन्म में ऊँट, भेड़, कुत्ता या बिल्ली के रूप में जन्म लेंगे। लोकतंत्र को बेचने का यही परिणाम होगा।”
वोट की कीमत मत समझो कम
विधायक ठाकुर ने अपने भाषण में मतदाताओं को आगाह किया कि वे कुछ सौ या हजार रुपये के लालच में आकर अपने मताधिकार का सौदा न करें। उन्होंने कहा, “अगर कोई कुछ देता है तो ले लो, लेकिन वोट डालते समय ईमान मत गंवाओ। भाजपा राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की सेवा करती है। इसलिए वोट भाजपा को ही देना चाहिए।”
वह यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि “लाड़ली बहना योजना” और “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” जैसी योजनाओं से लोगों के खातों में सीधे हजारों रुपये पहुंच रहे हैं। ऐसे में 1500 या 5000 रुपये लेकर वोट बेचना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।*
तालाब के पुनर्निर्माण का भूमि पूजन
इस मौके पर विधायक ठाकुर ने ग्राम मासलपुर में 1.23 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तालाब की पाल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। बताया गया कि वर्ष 1970 के बाद पहली बार इस तालाब की मरम्मत होने जा रही है, जिससे क्षेत्र की लगभग 180 हेक्टेयर भूमि सिंचाई योग्य हो सकेगी।
सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि जब तक नहरें संचालित रहेंगी, किसान तालाब से सिंचाई के लिए मोटर चला सकेंगे, लेकिन नहरों के बंद होने के बाद तालाब से अवैध रूप से पानी खींचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।