शातिर बदमाश राजदीप चावरे एनएसए के तहत गिरफ्तार, क्षेत्र में फैला था दहशत का माहौल



जबलपुर पुलिस ने एक और अपराधी पर शिकंजा कसते हुए शातिर बदमाश राजदीप चावरे को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जबलपुर श्री दीपक सक्सेना ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।

21 संगीन अपराधों का आरोपी

राजदीप चावरे (30), निवासी चेतना मैदान के पास, बिलहरी, थाना गोराबाजार, पिछले एक दशक से अपराधों को अंजाम दे रहा था। गोराबाजार थाना प्रभारी श्री रमन सिंह मरकाम ने जानकारी दी कि चावरे के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, बलवा, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों में 21 मामले दर्ज हैं।

क्षेत्र में आतंक का माहौल

राजदीप की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। लोग पुलिस को जानकारी देने और शिकायत दर्ज कराने से डरते थे। उसके आपराधिक कृत्यों ने स्थानीय निवासियों को असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया था।

एनएसए के तहत कार्रवाई

राजदीप चावरे के खिलाफ पूर्व में जिला बदर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसने अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया। उसकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिला दंडाधिकारी ने जारी किया वारंट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री समर बर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक केंट श्री उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत मामला तैयार कर जिला दंडाधिकारी जबलपुर को सौंपा गया। जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने राजदीप की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

जेल में किया गया निरुद्ध

जबलपुर पुलिस ने 3 दिसंबर 2024 को एनएसए के तहत जारी वारंट के आधार पर राजदीप चावरे को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध कर दिया।

इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने यह संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी शातिर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने