शराब तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,लाखों रूपये की अवैध शराब जब्त



अलीराजपुर । पुलिस द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में 30 मार्च की रात्रि मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम को रोड गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि आंबुआ से अलीराजपुर की ओर अवैध शराब से भरा ट्रक, जिसका रजिस्टेशन नंबर जीजे-20 व्ही-3296 आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले के अधिनिस्थ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस को आंबुआ-अलीराजपुर रोड पर आंबुआ तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिस पुलिस टीम के द्वारा दूर से ही रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक वाहन को दूर खडा कर अंधेरा होनें से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन के पास जाकर वाहन को चेक करते ट्रक क्रमांक जीजे-20 व्ही-3296 मे गोवा व्हीस्की कंपनी की अंग्रेजी शराब की 1276 पेटियॉं भरी हुई थी।
शराब की कुल मात्रा 11484 लीटर होकर कुल किमत 69,46,036 रुपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमत 36 लाख रूपये का जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 174/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप डांगी, उपनिरीक्षक अजय वास्कले, प्रआर सुरेश, आर भूपेन्द्र, आर हनुमन्त मीणा का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया की संपूर्ण जिलें में आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 59 प्रकरण बनाये जाकर 15115 लीटर लीटर शराब कीमत 85,63,566 रूपये तथा अवैध शराब परिवन मे प्रयुक्त 05 वाहन कीमत 67 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं। इस प्रकार अवैध शराब से संबंधित कुल 1 करोड, 52 लाख, 63 हजार, 566 रू0 की जप्ती की जा चुकी है। अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने