आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत



झालावाड़। झालावाड़ जिले में बीती रात बारिश होने से बुधवार सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है। वहीं हल्की बारिश का दौर भी जारी है। बीती रात बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। करीब 9 बजे बाद अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक चली, इसके बाद रुक रुककर हल्की बारिश देर रात तक होती रही। मंगलवार सुबह से ही मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी, इसके बाद शाम करीब 6 बजे बाद आसमान में काले बादल छाए और ठंडी हवाएं चलने लगी और कुछ समय बाद बारिश शुरू हो गई, जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। फिर बारिश का दौर थम गया। फिर से रात करीब 9 बजे तेज बारिश शुरु हुई जो रुक-रुक कर रात भर होती रही। बारिश होने से सड़को पर भी पानी बह निकला तो वही, राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक भी सुरक्षित स्थान पर रुक कर बारिश थमने का इंतजार करते रहे, लेकिन लंबे समय तक बारिश बंद नहीं हुई।जिले में लंबे समय बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ है। ऐसे में अब किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। बारिश नहीं होने से किसान फसलों को लेकर चिंता में थे। वहीं किसानों की कई फसलें बारिश नहीं होने के कारण खराब हो चुकी हैं। वहीं आमजन को भी गर्मी और उमस से राहत मिली है। बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बनी हुई थी जिससे आमजन परेशान था। जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में तेज बारिश के दौरान पति-पत्नी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस दौरान पति दुर्गालाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसपर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 277 एमएम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रायपुर में 38 एमएम दर्ज की गई। वही सबसे कम बारिश जिले के पिड़ावा में 4 एमएम हुई है। वही अकलेरा में 28 एमएम, असनावर में 23 एमएम, बकानी में 24 एमएम, झालरापाटन में 32 एमएम, खानपुर में 18 एमएम, मनोहरथाना में 14 एमएम, सुनेल में 18 एमएम, पचपहाड़ में 8 एमएम बारिश हुई है। जबकि गंगधार में बारिश नही हुई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने