जबलपुर, नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रेलवे लाइन पार करने के समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. युवक जिस ट्रेन की चपेट में आए वह एलटीटी बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. शवों का परीक्षण कराने की कार्रवाई हो रही है. घटना में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक कहां जाने के लिए निकले थे.
मामले में कोतवाली थाना के एएसआइ रमेश निवारे ने बताया कि इनकी पहचान मोनू पिता नंदा ठाकुर 30, उमेश पिता प्रहलाद सिंह कौरव 45 निवासी बांसकुवारी के रूप में की गई है. दोनों रविवार की सुबह घर से निकले थे. जिनके शव रेलवे लाइन के 904/16 किमी पर क्षत विक्षत मिले. दोनों की मौत लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.
प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आए गए. मर्ग पंचनामा की कार्रवाई हो गई है. मृतकों के संबंध में अभी स्वजनों से अधिक पूछताछ नहीं हो सकी है .जिससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि दोनों मृतक सुबह कहां जाने निकले थे.