घर की छत या दीवार में पीपल उगने पर तुरंत हो जाएं अलर्ट, घर की बर्बादी का होता है संकेत; इन उपायों से पा लें मुक्ति

  




पीपल के पेड़ को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि पीपल में सैकड़ों देवी-देवताओं का वास होता है. ये देवी-देवता विभिन्न जीवों के रूप में पीपल पर विराजते हैं और लोगों को अपना आशीर्वाद देते हैं. यही वजह है कि पीपल के पेड़ की पूजा होती है और इसे कभी काटा नहीं जाता. लेकिन अगर कभी घर की छत या दीवार पर पीपल का पेड़ उग जाए तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. ऐसे हालात में समझ नहीं आता कि उस पेड़ को काटें या रहने दें. आज हम इसी असमंजस से आपको निजात दिलाने के लिए आप 4 विशेष उपाय बताने जा रहे हैं.

पीपल का पेड़ हटाने के उपाय

पीपल का पेड़ उगने का अर्थ

सबसे पहले तो यह जान लें कि अगर आपके घर की छत या दीवार में पीपल का पेड़ (Peepal Ke Upay) उग जाए तो उसका क्या अर्थ होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर की छत या दीवार पर पीपड़ उगना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर पर आर्थिक दिक्कतें आने लगती हैं और परिवार की प्रगति रुकने लगती है.

15 दिनों तक करें पेड़ की पूजा

अगर अनजाने में घर पर पीपल का पेड़ (Peepal Ke Upay) उग गया है तो करीब 15 दिन तक उसकी पूजा करके कच्चा दूध अर्पित करें. इस दौरान विधि विधान से उसकी पूजा भी करते रहें. ऐसा करने से देव गुरू बृहस्पति प्रसन्न होते हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

दूसरी जगह कर दें शिफ्ट

जब पीपल का पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे छत या दीवार से मिट्टी के साथ खोदकर बाहर निकाल लें और फिर दूसरी जगह कहीं खुले में ले जाकर लगा दें. ऐसा करने से वह पेड़ नष्ट भी नहीं होगा और आप भी पाप के भागी बनने से बच जाएंगे. इस बात का खास ध्यान रखें कि पीपल के पेड़ को आरी या कुल्हाड़ी से किसी भी हाल में न काटें.

भगवान विष्णु की करें आराधना

पीपल के पेड़ (Peepal Ke Upay) को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए रविवार का दिन शुभ माना जाता है. आप उसे शिफ्ट करने से पहले विधि विधान से उसकी पूजा करें. इसके साथ भगवान विष्णु और देव गुरू बृहस्पति की आराधना करें. इसके पश्चात आप किसी चीज से खुदाई करके पीपल के पेड़ को निकाल कर दूसरी जगह लगा दें.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने