नए साल में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानें मध्य प्रदेश के शहरों में नई कीमत



नए साल 2023 की शुभारंभ के साथ ही तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। नए साल के पहले दिन ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। ज्ञात हो कि इंडियन ऑयल (IOCL) समेत अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में 1 जनवरी से गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए तक का इजाफा हो गया है, हालांकि घरेलू सिलेंडेर के दाम स्थिर बने हुए हैं।


मप्र में घरेलू सिलेंडर के दाम
मप्र की राजधानी भोपाल में आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1,058.50 रुपए हैं। साल के पहले दिन हुए दामों में इजाफे का असर यहां में नहीं हुआ है। वहीं यदि पिछले साल की बात करें तो साल 2022 में गैस सिलेंडर के दाम चार बार में कुल 153.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। जबकि जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच में गैस सबसे महंगी 1,058.50 रुपए पर बिकी, इसके बाद अप्रैल 2022 में गैस के दाम सबसे सस्ते 955.50 प्रति सिलेंडर रहे।


ये हैं रेट
इंदौर (Indore)- 1,081 रुपये
ग्वालियर(Gwalior)- 1,136.50 रुपये
जबलपुर (Jabalpur)- 1,059.50 रुपये
उज्जैन (Ujjain)- 1,112.50 रुपये
सागर (Sagar)- 1,075.50 रुपये
देवास (Dewas)- 1,084.50 रुपये
सतना (Satna)- 1,078.50 रुपये
रतलाम (Ratlam)- 1,131.50 रुपये
शहडोल (Shahdol)- 1,077.00 रुपये
छिंदवाड़ा (Chhindwara)- 1,076.50 रुपये


देश के प्रमुख महानगरों में गैस के रेट
भारत के प्रमुख महानगरों में 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम की बात करें, तो आज से दिल्ली में इनका भाव 1769 रुपए, मुंबई में 1721 रुपए, कोलकाता में 1870 रुपए और चेन्नई में 1917 रुपए हो गया है। वहीं घरेलू गैस की बात करें तो आज से 14.2 kg वाला सिलेंडर दिल्ली 1053 रुपए, मुंबई में 1052.5 रुपए, कोलकाता में 1079 और चेन्नई 1068.5 रुपए में बिकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने