इन 9 मंत्रों के जाप से मिलेगी मनचाही सफलता, सुख-सौभाग्य की होगी प्राप्ति



हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा करने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करने से बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं. वहीं शास्त्रों में कुछ मंत्रों के बारे में भी व्याख्यान किया है, जिसे करने से हमारे जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं. कहते हैं जो व्यक्ति भगवान की सच्चे मन से प्रार्थना करता है, भगवान उनकी सारी इच्छा पूरी कर देते हैं, तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में देवी-देवताओं के कुछ प्रिय मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी और आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे इसके अलावा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

देवी-देवताओं के इन प्रिय मंत्रों का करें जाप, सभी कष्टों का होगा निवारण

1.किसी काम में सफलता पाना के लिए करें इस मंत्र का जाप
आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है, तो ऐसे में आपको गणेश जी के इस मंत्र का जाप करना है. इस मंत्र का रोजाना 21 बार जाप करने से आपको सभी काम में जरूर सफलता मिलेगी.
‘श्री गणेशाय नम:’या‘ॐ गं गणपतये नम:’

2.घर की सुख-शांति के लिए करें इस मंत्र का जाप
हिंदू धर्म में घर की सुख-शांति के लिए शांति पाठ किया जाता है. जो बेहद शुभ फलदायी माना जाता है. वहीं अगर आप रोजाना पाठ नहीं कर सकते हैं, तो इस मंत्र का 11 बार जाप करें.
ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षॅं शान्ति:, पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:. वनस्पतय: शान्तिर्विश्र्वे देवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति:, सर्वॅंशान्ति:, शान्तिरेव शान्ति:, सा मा शान्तिरेधि.. ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:’

3.घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो आपको रोजाना इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए.
‘ॐ यक्ष राजाय विद्महे, वैश्रवणाय धीमहि, तन्नो कुबेराय प्रचोदयात्’

4.रोग मुक्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आपकी सेहत हमेशा खराब रहती है या फिर आपकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो आपको इस मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए.
‘ॐ नमो भगवते धन्वंतराय विष्णुरूपाय नमो नमः’

5.संकट से बचने के लिए इस मंत्र का जाप
अगर आपके जीवन में हर समय संकट का साया मंडराता है, तो सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का रोजाना 21 बार जाप करें.
‘ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ’

6.अपनी कामनाओं को पूरा करने के लिए करने इस मंत्र का जाप
घर की सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए गायत्री मंत्र का 11 बार रोजाना जाप करें.
ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

7.कर्ज से मुक्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आपके जीवन में कर्ज बढ़ता ही जा रहा है, तो उससे मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन इस मंत्र का 51 बार जाप करें.
ॐ हृीं श्रीं क्लीं चिट चिट, गणपति-वर वर देयं, मम वांछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा या ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम

8.अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अगले दिन परीक्षा देने जा रहे हैं, तो उससे एक दिन पहले सुबह स्नान कर इस मंत्र का 11 बार जाप जरूर करें.
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

9.अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
कहते हैं, जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा करता है, उस व्यक्ति की भगवान विष्णु सारी इच्छा पूरी कर देते हैं, तो ऐसे में मनोकामना पूर्ति के लिए इस मंत्र का रोजाना 21 बार जाप करें.
‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने