रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। विश्वविद्यालय थाना सोनौरा-इटौरा के बीच गुजरने वाली बाणसागर बांध की नहर में तीन सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
नहाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सबसे छोटी वाली बहन नहर में नहाते समय गहरे पानी में चली गई। छोटी बहन को डूबता देख उसकी दो बड़ी बहनें बचाने के लिए नहर में उतर गई। देखते-ही-देखते तीनों बहनें डूब गईं। नहर के पास के खेत में काम कर रही एक महिला ने तीनों को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
बच्चियों के पिता शिव कुमार साकेत मजदूरी का काम करने गए हुए थे, सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे। शिव कुमार ने बताया कि उनकी 7 संतान थी। जिसमें 4 बेटियां और 3 बेटे हैं। मृतक तीनों बेटियों में से एक बच्ची रेशमा साकेत बालिग थी, जबकि रेशू और रन्नु साकेत नाबालिग थी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।