शुक्रवार को ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, होगी धन वर्षा और आएगी खुशहाली



शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। वह धन, धान्य, शान्ति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। देवी लक्ष्‍मी की पूजा करने से धन की कमी दूर होती है और खुशहाली आती है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन यदि पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाए तो व्यक्ति पर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है।
जो भक्त शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं, उनके घर में धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है। शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए और विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए ताकि वे प्रसन्न रहें और भक्‍तों पर उनकी कृपा बनी रहे। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय जिनके करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों पर बरसाती हैं अपनी कृपा।
अगर घर में धन रुक नहीं रहा और खर्च अधिक हो रहा हो तो मंदिर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें उनके हाथों से धन गिरता नजर आ रहा हो। मां लक्ष्‍मी की पूजा के बाद आरती गाएं और मंत्रों का उच्चारण भी करें। इससे भी मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं। अगर बार बार आपका पैसा खो रहा है या आपका नुकसान हो रहा है तो इससे बचने के लिए घर के मेनगेट पर गुलाल डालकर इस पर देसी घी की दो बत्तियों वाला दीया जलाना चाहिए। इसके साथ ही मन ही मन मां से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि वो आपको इस आर्थिक नुकसान से बचाएं। सुख-समृद्धि घर में बरकरार रखने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर लोहे के लोटे में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पेड़ की जड़ में अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशहाली बरकरार रहती है। मान्‍यता है कि मां लक्ष्मी की फोटो के सामने घी का दिया जलाया जाना चाहिए। इससे भी मां प्रसन्‍न होती हैं और अपने भक्‍तों पर धन की वर्षा करती हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है। इसके अलावा उन्‍हें पीला या लाल गुलाब चढ़ाकर भी प्रसन्‍न किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने